18 C
Lucknow
Friday, November 14, 2025

भारती एयरटेल फाउंडेशन द्वारा सत्य भारती स्कूल, ज्योना में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

Must read

नवाबगंज: नवाबगंज में भारती एयरटेल फाउंडेशन (Bharti Airtel Foundation) द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल, ज्योना में बाल दिवस (Children’s Day) धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अंग्रेजी क्विज प्रतियोगिता और रंग तरंग का भी आयोजन किया गया। बच्चों ने पारंपरिक और सांस्कृतिक परिधान पहनकर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस दौरान आनंद कुमार यादव द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

ज्योना ग्राम पंचायत के समाज सेवी आनंद यादव और उनके सहयोगियों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय को निरंतर सहयोग देने और विकास कार्य कराने का संकल्प लिया।

बच्चों ने देशभक्तों, वैज्ञानिकों और भारत के महान पुरुषों की वेशभूषा में प्रदर्शन कर खूब सराहना बटोरी। प्रधानाचार्य ने बच्चों को इन महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर भविष्य में एक सच्चे भारतीय बनकर देश सेवा का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य शिवलेश कुमार मिश्रा, क्लस्टर कोऑर्डिनेटर रजीउल्लाह खान, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मनोज तोमर, तथा एयरटेल कम्युनिकेशन के अध्यापकगण आरजू, शिवम कुमार, शिवकुमार पाल, उजमा, हरिद्वार द्विवेदी, कीर्ती और क्षमा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article