बिहार ने फिर जताया भरोसा, नीतीश और मोदी की जोड़ी ने महागठबंधन को पटका

0
8

बिहार में फिर डबल इंजन सरकार
,कांग्रेस से ज्यादा पांच सीटों पर एआईएमआईएम आगे

पटना बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना जारी है और लगभग सभी सीटों पर 8 से 10 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। शुरुआती रुझानों ने राज्य की राजनीति की तस्वीर लगभग साफ कर दी है। बंपर वोटिंग के बाद आज आने वाले नतीजे यह तय कर देंगे कि बिहार की सत्ता का ताज किसके सिर सजेगा। रुझानों में एनडीए भारी बढ़त के साथ सरकार बनाने की ओर स्पष्ट रूप से बढ़ता दिखाई दे रहा है।

बिहार की कुल 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होती है। इस बार NDA ने व्यापक स्तर पर चुनाव लड़ा है, जिसमें बीजेपी 101, जेडीयू 101, चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29, उपेंद्र कुशवाहा की RLSP 6 और जीतन राम मांझी की पार्टी हम 6 सीटों पर मैदान में है। दूसरी ओर महागठबंधन में आरजेडी 143, कांग्रेस 61, वाम दल 30 और VIP 9 सीटों पर आधिकारिक तौर पर चुनाव लड़ रहा है। कई सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों के बीच फ्रेंडली फाइट भी देखने को मिल रही है, जिनमें चैनपुर, करगहर, सुल्तानगंज, नरकटियागंज, सिकंदरा और कहलगांव जैसी सीटें शामिल हैं।

मतगणना के ताजा रुझानों के अनुसार एनडीए 200 के पार पहुंच चुका है और 243 में से 202 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इनमें बीजेपी 91, जेडीयू 81, एलजेपी (रामविलास) 21, हम 5 और RLM 4 सीटों पर आगे चल रही हैं। वहीं AIMIM ने इस चुनाव में चौंकाने वाला प्रदर्शन किया है और जोकीहाट, ठाकुरगंज, कोचाधामन, अमौर और बइसी समेत पांच सीटों पर बढ़त बनाई हुई है, जबकि कांग्रेस केवल चार सीटों पर ही आगे है।

इस चुनाव में महुआ से तेजप्रताप यादव, अलीनगर से मैथिली ठाकुर, मोकामा से अनंत सिंह, छपरा से खेसारी लाल यादव, राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से सम्राट चौधरी, लखीसराय से विजय सिन्हा और प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के प्रदर्शन पर देशभर की नजरें टिकी हैं।

राजद सांसद मनोज झा ने मतगणना की गति पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि 65 से 70 सीटों पर जीत-हार का अंतर बेहद कम है और स्थिति बदल सकती है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ शुरुआती रुझान हैं, अंतिम नतीजे अलग तस्वीर दिखा सकते हैं। वहीं एनडीए खेमे में जीत का जश्न शुरू हो चुका है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह परिणाम अप्रत्याशित नहीं हैं, वे पहले ही प्रचंड बहुमत की भविष्यवाणी कर चुके थे। उन्होंने दावा किया कि किसी भी परिस्थिति में एनडीए 160 से नीचे नहीं जाएगा।

इस बीच, पटना स्थित जेडीयू कार्यालय के बाहर नीतीश समर्थक जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। जेडीयू नेता छोटू सिंह ने कहा कि बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है और यह जीत बिहार की विकास यात्रा को आगे बढ़ाएगी।

अगले कुछ घंटों में जैसे-जैसे मतगणना पूरी होगी, बिहार की राजनीति का अंतिम फैसला भी सामने आ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here