जहानगंज| बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के आए रुझानों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को स्पष्ट बहुमत की स्थिति में पहुंचते ही फर्रुखाबाद जनपद के कस्बा जहानगंज में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। रुझानों ने जैसे ही एनडीए की सरकार बनने का संकेत दिया, पूरा कस्बा राजनीतिक जोश और जश्न के माहौल में डूब गया।भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा और मंडल अध्यक्ष अनुज कटियार के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए। दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। आतिशबाजी से वातावरण गूंज उठा और लोगों में जश्न का उत्साह देखते ही बन रहा था। स्थानीय कार्यकर्ताओं ने इस बढ़त को बिहार की जनता द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और नीतीश कुमार के विकास कार्यों पर भरोसे का प्रमाण बताया।कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद कटियार, शैलेंद्र राजपूत, रजनेश राजपूत, प्रधान विमल यादव, सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने मिलकर नारे लगाए, एक-दूसरे को बधाई दी और आने वाले अंतिम नतीजों में भी एनडीए की जीत का दावा किया।जश्न में शामिल लोगों ने कहा कि बिहार के मतदाताओं ने एक बार फिर विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व को समर्थन देने का संकेत दिया है। पूरे कस्बे में इस राजनीतिक उत्साह के चलते माहौल उत्सव जैसा हो गया और देर शाम तक कार्यकर्ताओं का उमंग भरा जमावड़ा बना रहा।






