बरेली: समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को दिल्ली बम धमाका (Delhi blast) को सरकार की नाकामी करार देते हुए कहा कि खुफिया तंत्र की नाकामी के कारण ऐसी घटना हुई। बिहार चुनाव पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री के रूप में देखती है। सपा अध्यक्ष निजी कार्यक्रमों में शामिल होने बरेली आए थे।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने मौजूदा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था चीन के हवाले कर दी है। सरकार स्वदेशी की बात करती है, लेकिन पूरी अर्थव्यवस्था चीन के नियंत्रण में है। बाजारों पर चीनी सामान हावी है।”
अखिलेश ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है। उन्होंने दावा किया, “रामपुर और कुंदरकी में हज़ारों लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया। पुलिस ने लोगों को घरों से निकलने से रोका। हमने चुनाव आयोग से शिकायत की, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया।” उन्होंने अपील की कि एक भी वोट न छूटे और हर मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में ज़रूर दर्ज कराए।


