कन्नौज: कन्नौज जिले में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे दो वीडियो में वर्दीधारी होमगार्ड (Home Guard) जवान नशे (drunk) में धुत जमीन पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में वही जवान चिलम में गांजा भरते हुए साफ नजर आ रहा है। यह घटना मकरंद नगर कुतुलुपुर मोहल्ला बताई जा रही है।
पहले वायरल वीडियो में होमगार्ड जमीन पर बेसुध हालत में पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार जवान पूरी तरह नशे में था और कई घंटों तक इसी हालत में मोहल्ले में पड़ा रहा। वहीं, दूसरे वीडियो में वह जवान वर्दी में ही चिलम में गांजा भरकर पीता हुआ दिखाई देता है, जिसने पुलिस विभाग की छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुतुलुपुर मोहल्ले में धड़ल्ले से गांजा बेचा जाता है, लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस और संबंधित विभागों ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का कहना है कि नशे का यह अवैध कारोबार खुलेआम होने से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है।
विभागीय छवि पर उठे सवाल
वर्दी में नशे में धुत होमगार्ड का वीडियो सामने आने के बाद विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब कानून व्यवस्था बनाए रखने वाला जवान ही नशे में धुत मिलेगा, तो आम जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी?
फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय अधिकारी मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस तरह के कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए और मोहल्ले में चल रहे नशे के अवैध कारोबार पर तत्काल रोक लगाई जाए।


