24 C
Lucknow
Thursday, November 13, 2025

अखिलेश ने मुख्यमंत्री और चुनाव आयोग पर साधा निशाना

Must read

बरेली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष Akhilesh Yadav ने बरेली (Bareilly) में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार और चुनाव आयोग पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री की कुर्सी डगमगाती है, तब उनका रवैया साम्प्रदायिक हो जाता है। अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी लंबे समय से इच्छा थी कि वे वरिष्ठ शायर वसीम बरेलवी के घर जाएं। उन्होंने कहा कि वसीम बरेलवी साहित्य जगत में एक बड़ा नाम हैं और उनसे मिलना हमेशा से उनका मन था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि SIR प्रक्रिया सावधानी से पूरी करें और ध्यान रखें कि किसी भी कार्यकर्ता या समर्थक का वोट न छूटे। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अक्सर राजनीतिक दलों को परेशान करता है और उम्मीद जताई कि आयोग “बीजेपी का आयोग” न बने।

बिहार राजनीति पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, इसमें किसी प्रकार का भ्रम नहीं है। अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री के हालिया बयान का हवाला देते हुए कहा कि— “प्रधानमंत्री ने कहा है कि साजिश करने वालों पर कार्रवाई होगी, इसलिए सबको इस पर भरोसा करना चाहिए।”

उन्होंने बीजेपी पर आंकड़ों को छिपाने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी कभी यह नहीं बताएगी। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी नया विजन लेकर न्यू इंडिया की दिशा में काम कर रही है और भविष्य में बरेली के लिए अलग मेनिफेस्टो भी जारी करेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article