फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जनपद की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने तथा पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आरती सिंह (SP Aarti Singh) ने गुरुवार को थाना मऊदरवाजा व कोतवाली फर्रुखाबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, मिशन शक्ति केंद्र, CCTNS कार्यालय, हवालात, मैस, एवं बैरकों की स्थिति का गहनता से परीक्षण किया।
निरीक्षण के समय एसपी ने थाने में मौजूद समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को अनुशासन बनाए रखने और जनता से शालीनता से व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि थाना परिसर की साफ-सफाई और अभिलेखों का सही रख-रखाव पुलिस की कार्यशैली को दर्शाता है, इसलिए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।
SP आरती सिंह ने थाना क्षेत्र में आने वाले एच.एस., सक्रिय अपराधियों और टॉप 10 अपराधियों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने संबंधित बीट अधिकारियों को हिदायत दी कि वे अपने-अपने क्षेत्र में बीट प्रणाली को प्रभावी बनाएं, अपराधियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखें तथा किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने के भी निर्देश दिए और कहा कि यह कार्य पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी से किया जाए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था सुधारने और आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि शासन स्तर से चल रहे सभी कार्यक्रमों जैसे मिशन शक्ति, एंटी ड्रग अभियान, साइबर क्राइम जागरूकता, एवं महिला सुरक्षा से जुड़े अभियानों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।
अंत में उन्होंने थाने के रजिस्टर, मालखाना एवं शिकायत प्रबंधन प्रणाली का भी अवलोकन किया और कमियों को शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि— “पुलिस का उद्देश्य केवल अपराध नियंत्रण नहीं, बल्कि जनता का विश्वास जीतना भी है। सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी को सेवा भाव से करें और जनता के साथ मित्रवत व्यवहार बनाए रखें।” निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी मऊदरवाजा व कोतवाली प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


