जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ भानपुरा पीठ का आगमन, वसुंधरा राजे ने किया स्वागत
दतिया (मध्य प्रदेश): महाकाल भैरव जयंती (Mahakal Bhairav Jayanti) के अवसर पर पीतांबरा पीठ (Pitambara Peeth) मंदिर, दतिया (Datia) में भव्य संगीतमय भक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने भक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम अनुभव किया। इस शुभ अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज (भानपुरा पीठ) का आगमन हुआ। उनके दर्शन और आशीर्वाद के लिए भक्तों में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
मंदिर परिसर में स्वामी ज्ञानानंद तीर्थ जी महाराज का ट्रस्ट की अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री महारानी वसुंधरा राजे जी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर ससम्मान स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्ति संगीत, शंखनाद और हर-हर महादेव के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।
भक्तों ने इस आयोजन को आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्य वातावरण से भरा हुआ बताया, वहीं स्थानीय प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा और व्यवस्थाओं के उत्कृष्ट प्रबंध किए गए।


