सोलर प्लेट चोर गिरोह का भंडाफोड़: सरगना समेत एक बाल अपचारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद

0
14

फर्रुखाबाद। कमालगंज थाना पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए सोलर प्लेट चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना मोहित पुत्र ओमप्रकाश निवासी बलीपुर, थाना कमालगंज को एक बाल अपचारी के साथ गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से भारी मात्रा में चोरी की सोलर प्लेटें, इनवर्टर, बैटरियां और अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं।

बुधवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी आरती सिंह ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया कि पकड़े गए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी मोहित सोलर प्लेट लगाने का काम करता था। वह पहले ग्राहकों के यहां सोलर सिस्टम लगाता और कुछ दिन बाद वहीं से चोरी कर लेता था।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से एक बोलेरो मैक्स वाहन (नंबर यूपी 76 टी 5834) भी बरामद हुआ है, जिसमें चोरी का माल भरा हुआ था। यह कार्रवाई 29 अक्टूबर को थाना कमालगंज क्षेत्र के नगला दौड़ निवासी अनीस अहमद पुत्र मुस्तकीम की दुकान में हुई चोरी की विवेचना के दौरान हुई। इसी मामले की जांच में पुलिस ने नगला पगार के पास से मोहित को लोडर सहित पकड़ा, जिसमें बड़ी मात्रा में सोलर उपकरण मिले।

पूछताछ में मोहित ने स्वीकार किया कि उसने शमशाबाद और नवाबगंज थाना क्षेत्रों में भी चोरी की कई वारदातें की हैं। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से कई और मामलों का खुलासा हो सकता है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना कमालगंज के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी, सर्विलांस प्रभारी संत कुमार व उनकी टीम शामिल रही। एसपी आरती सिंह ने टीम के सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा की और आगे भी इसी प्रकार की सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here