फर्रुखाबाद। मंगलवार रात खुदागंज रेलवे स्टेशन और गुमटी नंबर 128सी के बीच अचानक रेल पटरी चटकने से रेल यातायात प्रभावित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सुरक्षा कारणों से तीन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
सूत्रों के अनुसार, कानपुर-अनवरगंज फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन को रात करीब 10:10 बजे खुदागंज रेलवे स्टेशन पर रोका गया। वहीं, फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही एक अन्य पैसेंजर ट्रेन को कमालगंज स्टेशन पर और कालिंदी एक्सप्रेस को गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया।
सूचना मिलते ही रेलवे के इंजीनियर और ट्रैकमैन की टीम मौके पर पहुंची और रातभर मरम्मत कार्य जारी रहा। देर रात तक तकनीकी खराबी को दुरुस्त कर ट्रैक को बहाल कर दिया गया, जिसके बाद सभी रोकी गई ट्रेनों को उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया गया।
जीआरपी चौकी फतेहगढ़ के इंचार्ज उपेंद्र सिंह ने बताया कि पटरी में आई यह तकनीकी खराबी थी, जिसे समय रहते ठीक कर लिया गया। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की जनहानि या बड़ा हादसा नहीं हुआ।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, ट्रैक की स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है और रेल यातायात सुचारू रूप से संचालित हो रहा है।






