पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भले ही एग्जिट पोल अलग-अलग नतीजे दिखा रहे हों, लेकिन महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरा तेजस्वी यादव ने सरकार बनने का पक्का दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार की जनता ने पूरी मजबूती से बदलाव के पक्ष में मतदान किया है और महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा, “बिहार की जनता का आशीर्वाद हमें मिल चुका है। आप लोग मेरी बात लिख लीजिए, 14 नवंबर को मैं मुख्यमंत्री बनने जा रहा हूं।” उन्होंने कहा कि इस बार जनता का उत्साह और समर्थन 1995 से भी अधिक देखने को मिला है। भारी मतदान यह संकेत है कि लोगों ने मौजूदा सरकार के खिलाफ वोट दिया है और अब बिहार में परिवर्तन तय है।
महागठबंधन नेता ने कहा कि वे सबसे पहले सभी सहयोगी दलों, कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का दिल से आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि जनता ने बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट दिया है, और आने वाला परिणाम बिहार की नई दिशा तय करेगा।
एग्जिट पोल को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा, “हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे होंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा। यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है। भाजपा और एनडीए के पसीने छूट रहे हैं, वे बौखलाहट में हैं और बेचैन हैं। कल वोटिंग के दौरान लोग लंबी कतारों में खड़े थे, और तभी एग्जिट पोल आ गए — यह सब मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश है।”
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि 2020 की तुलना में इस बार 72 लाख अधिक लोगों ने मतदान किया है, जो कि एक बड़ा संकेत है। हर विधानसभा में वोट प्रतिशत बढ़ा है और यह स्पष्ट रूप से बदलाव के लिए पड़ा मत है। उन्होंने आत्मविश्वास भरे लहजे में कहा कि अब बिहार में नई सरकार बनना तय है।






