प्रदेश में बिजली व्यवस्था सुधार पर सख्त हुए निगम अध्यक्ष, अलीगढ़-झांसी-सीतापुर के मुख्य अभियंताओं को चेतावनी

0
15

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार गोयल ने प्रदेश में बिजली व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा बकाया बिजली बिलों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यों में लापरवाही बरतने पर अलीगढ़, झांसी और सीतापुर के मुख्य अभियंताओं को चेतावनी दी है।

मंगलवार को हुई समीक्षा बैठक में डॉ. गोयल ने कहा कि बकाया बिजली बिलों की वसूली के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि हर बकाएदार से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया जाए और बकाया जमा कराने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बिजली की हानि अधिक है, वहां योजनाबद्ध तरीके से सुधार कार्य किए जाएं ताकि उपभोक्ताओं को निर्बाध आपूर्ति मिले और राजस्व की हानि भी रुके।

डॉ. गोयल ने बताया कि अगले महीने से ‘बिजली बिल राहत योजना’ शुरू की जाएगी, जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने में राहत दी जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि पात्र उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा कि जो उपभोक्ता नियमित रूप से बिल भरते रहे हैं, लेकिन किसी कारण उनका बिल बकाया रह गया है, उनका कनेक्शन काटने के बजाय उनसे संपर्क कर बकाया जमा कराने का प्रयास किया जाए। इस दौरान उन्होंने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक को निर्देश दिया कि सीतापुर के मुख्य अभियंता के कार्य प्रदर्शन का मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

बैठक में अध्यक्ष ने यह भी कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को उसकी इच्छा के विरुद्ध ‘वर्टिकल व्यवस्था’ में शामिल न किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस व्यवस्था का उद्देश्य राजधानी लखनऊ की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी इस व्यवस्था में कार्य नहीं करना चाहता, तो उसे ऐसे क्षेत्र में तैनात किया जाए जो इस व्यवस्था से बाहर हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here