फर्रुखाबाद। श्री बाबा भैरव नाथ सिद्ध पीठ धाम, भैरव घाट पर आज श्री भैरव जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तिभाव और उल्लास का माहौल है।
दोपहर 1 बजे आरंभ हुआ भंडारा कार्यक्रम धूमधाम से जारी है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं और “जय भैरव नाथ” के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा है।
कार्यक्रम के संयोजक जय भैरव गैस सर्विस के राजेश शिवानी ने बताया कि भंडारा देर शाम तक चलेगा और रात 9 बजे महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन और दीपदान का भी आयोजन किया गया है, जिससे पूरा वातावरण भक्ति रस से सराबोर है।
भक्तजन बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं। महिलाएँ, बच्चे और बुजुर्ग सभी भक्ति भाव से बाबा भैरव नाथ के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं।
भंडारे में खिचड़ी, पूड़ी-सब्जी और हलवा का प्रसाद वितरण किया जा रहा है।
राजेश शिवानी ने सभी भक्तजनों से अपील की है कि वे भंडारा और महाआरती में सम्मिलित होकर बाबा भैरव नाथ के आशीर्वाद का लाभ प्राप्त करें।
“भक्ति और जनसेवा का यह संगम समाज की आध्यात्मिक एकता की मिसाल है।
भैरव जन्मोत्सव श्रद्धा, सेवा और सौहार्द का पर्व बनकर जनमानस को जोड़ रहा है।”






