आतंकी की गर्लफ्रेंड शाहीन शाहिद पर बड़ा खुलासा GSVM कॉलेज की पूर्व प्रवक्ता, 2013 से लापता और 2021 में सेवा से बर्खास्त

0
8

लखनऊ। दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी मौलवी इरफान की गिरफ्तारी के बाद अब उसकी गर्लफ्रेंड शाहीन शाहिद पर बड़ा खुलासा हुआ है।
जांच में सामने आया है कि शाहीन कानपुर के GSVM मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता रही है।
शाहीन 2006 से 2013 तक कॉलेज में बतौर प्रवक्ता कार्यरत रही, लेकिन फिर बिना किसी सूचना के कॉलेज से गायब हो गई थी।
कॉलेज प्रशासन ने कई बार नोटिस भेजे, पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो 2021 में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
जांच एजेंसियों के अनुसार, शाहीन ने अपने एड्रेस में डॉ. परवेज सईद का पता दर्ज कराया था, जिससे वह बाद में संपर्क में थी।
उसने प्रयागराज से MBBS और MD की पढ़ाई की थी और मेडिकल क्षेत्र में उसकी अच्छी पहचान थी।
शाहीन की शादी 2010 में डॉ. हयात जफर से हुई थी, जो एक नेत्र रोग विशेषज्ञ हैं।
हालांकि, 2015 में दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद शाहीन अचानक संपर्क से बाहर हो गई।
अब सुरक्षा एजेंसियाँ यह जांच कर रही हैं कि शाहीन की मुलाकात मौलवी इरफान से कब और कैसे हुई।
संदेह है कि उसने मेडिकल प्रोफेशन का इस्तेमाल आतंकियों के लिए कवर पहचान के रूप में किया।
एजेंसियों ने शाहीन के डिजिटल डिवाइसेज़, बैंक रिकॉर्ड और पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं।
जांच का दायरा अब कश्मीर और लखनऊ के बीच सक्रिय इस पूरे नेटवर्क तक फैल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here