फर्रुखाबाद: सायबर अपराधियों (Cyber fraudsters) की हिम्मत अब इतनी बढ़ गई है कि वे लोगों के मोबाइल फोन (Mobile hacked) तक हैक कर बैंक खातों से लाखों रुपये पार कर रहे हैं। ऐसा ही एक ताज़ा मामला थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम गढ़िया दिलाबल निवासी विमलेश कुमार के साथ सामने आया है, जिसमें ठगों ने उनके बैंक खाते से करीब 2 लाख 86 हजार रुपये निकाल लिए।
पीड़ित विमलेश कुमार ने बताया कि यह घटना 30 अक्तूबर 2025 की रात करीब 11 बजे की है। उनके मोबाइल नंबर 9621508735 पर लगातार दो से तीन ओटीपी आए। पहले तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया, लेकिन कुछ ही देर बाद उनके खाते से एक रुपये की निकासी का संदेश आया। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, दो लाख और 86 हजार रुपये के दो ट्रांजेक्शन हो गए।
रात 11:02 बजे बैंक ऑफ इंडिया शाखा अजमतपुर स्थित उनके खाते संख्या 762610510000328 से कुल ₹2,86,000 की निकासी हो गई। मैसेज पढ़ते ही उनके होश उड़ गए। उन्हें अंदेशा हुआ कि किसी अज्ञात सायबर अपराधी ने उनका मोबाइल हैक कर बैंक खाते से राशि उड़ा ली है। विमलेश कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसी रात करीब 11:41 बजे राष्ट्रीय सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। अगले दिन सुबह उन्होंने थाना मऊदरवाजा व सायबर सेल थाना कोतवाली फतेहगढ़ पहुंचकर लिखित प्रार्थनापत्र भी दिया।
हालांकि, पीड़ित का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक घटना की रिपोर्ट (FIR) दर्ज नहीं की गई है। मंगलवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ को प्रार्थनापत्र देकर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सायबर ठगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। विमलेश कुमार का कहना है, “यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो ये ठग अन्य लोगों को भी निशाना बना सकते हैं।”
वहीं, सायबर सेल प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि “मामला संज्ञान में लिया गया है, जांच की जा रही है। बहुत जल्द आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामलों में पुलिस को त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए ताकि आम जनता का विश्वास बना रहे।


