17 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

आवाजपुर गांव में लकड़ी की दुकान में भीषण आग, सारा सामान जलकर राख

Must read

— मालिक ने तोड़कर कहा “किसी ने लगाई साजिशन आग”

फर्रुखाबाद: मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव आवाजपुर (Awajpur village) में बीती रात एक लकड़ी के खोखे (परचून की दुकान) में अचानक आग (massive fire) लग जाने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर बीबीगंज चौकी इंचार्ज नितिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी धर्मवीर यादव पुत्र रघुवीर सिंह की परचूनी की दुकान गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित है। धर्मवीर ने बताया कि वे रोज़ की तरह रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। लगभग 11:20 बजे गांव के ही सुमित शाक्य ने उन्हें फोन कर बताया कि उनकी दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही धर्मवीर और उनके परिजन मौके की ओर दौड़े।

जब वे पहुंचे, तब तक आग की लपटें दुकान को अपनी चपेट में ले चुकी थीं। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और काफी मेहनत के बाद आग को काबू में किया, लेकिन तब तक दुकान के अंदर रखा राशन, प्लास्टिक सामान, खाने-पीने की वस्तुएं और नकद राशि सहित सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

धर्मवीर यादव ने बताया कि उन्होंने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज नितिन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग को पूरी तरह बुझवाया। धर्मवीर ने आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर आग लगाई है, जिससे उनका बड़ा नुकसान हुआ है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और रोष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते सूचना न मिलती, तो आग पास के अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।

थाना मऊदरवाजा प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि “लकड़ी के खोखे में आग लगने की घटना की जानकारी मिली है। पुलिस मौके का निरीक्षण कर रही है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।” आग लगने से धर्मवीर यादव को हजारों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article