फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देशन में मंगलवार को श्रीमती सत्यवती पब्लिक स्कूल (Smt. Satyavati Public School), मोहम्मदाबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम (Road safety awareness program) आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि अक्टूबर 2025 तक जनपद फर्रुखाबाद में कुल 397 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 246 लोगों की मृत्यु और 324 लोग घायल हुए। उन्होंने कहा कि मृतकों में लगभग 20 प्रतिशत पैदल यात्री होते हैं। राजपूत ने छात्रों को हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग की महत्ता समझाते हुए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने की सख्त हिदायत दी।
उन्होंने बताया कि जनपद में घटित लगभग 65 प्रतिशत दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन शामिल हैं, जबकि मृतकों में करीब 60 प्रतिशत दोपहिया सवार हैं। राजपूत ने कहा कि अवयस्क द्वारा वाहन चलाने पर अब केवल बच्चे को नहीं, बल्कि उसके अभिभावक या वाहन स्वामी को भी दोषी माना जाएगा। मोटर वाहन संशोधन अधिनियम 2019 की धारा 199क के तहत अभिभावक या वाहन स्वामी को 3 वर्ष तक की जेल और 25 हजार रुपये जुर्माना हो सकता है। साथ ही अपराध में प्रयुक्त वाहन का पंजीकरण 1 वर्ष के लिए निरस्त कर दिया जाएगा और ड्राइविंग लाइसेंस 25 वर्ष की आयु पूरी होने के बाद ही बन सकेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित 1758 छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। राजपूत ने छात्रों से अपील की कि वे विद्यालय आने वाले वाहनों जैसे ऑटो, ओमनी वैन, बस आदि की जानकारी विद्यालय प्रशासन को दें, ताकि परिवहन विभाग उनकी फिटनेस जांच कर सके। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा साहित्य भी वितरित किया गया।
व्यक्तित्व विकास पर बल देते हुए राजपूत ने विद्यार्थियों को अनुशासन, समयबद्धता, कर्त्तव्यनिष्ठा और सहयोग जैसे गुण अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध पाण्डे ने एआरटीओ प्रवर्तन का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम में जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा, ब्लाक गाइड कैप्टन वीना गौतम, गाइड कैप्टन गीता चौहान, ब्लाक स्काउट मास्टर अनुराग चतुर्वेदी, रोवर लीडर विपिन कुमार तथा विद्यालय का शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा।


