19 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर एएसपी डॉ. संजय सिंह ने किया सघन निरीक्षण, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था की ली जानकारी

Must read

फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह (ASP Dr. Sanjay Singh) ने मंगलवार को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन (Fatehgarh Railway Station) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल के साथ स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतिक्षालय, पार्किंग क्षेत्र तथा आसपास के संवेदनशील स्थानों पर फुट पेट्रोलिंग की और संदिग्ध व्यक्तियों, लावारिस वस्तुओं एवं वाहनों की सघन चेकिंग कराई।

निरीक्षण के दौरान एएसपी ने मौजूद पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि स्टेशन क्षेत्र में हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि यात्री सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी जाए। डॉ. संजय सिंह ने यह भी बताया कि आगामी त्योहारों व सार्वजनिक आयोजनों के मद्देनजर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। स्टेशन, बस स्टैंड, बाजार और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।

उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिए कि पैदल गश्त और रात्रिकालीन चेकिंग नियमित रूप से की जाए, जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना बनी रहे। इस दौरान यात्रियों से संवाद करते हुए एएसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। यात्रियों से भी अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें। फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुई इस चेकिंग अभियान से यात्रियों में राहत की भावना देखने को मिली और स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल बना रहा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article