राजेपुर: राजेपुर क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential School) से सोमवार तडक़े एक 12 वर्षीय छात्रा (Student) के रहस्यमय ढंग से गायब हो जाने से प्रशासनिक हलकों में हडक़ंप मच गया। घटना ने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, विद्यालय में कक्षा 6 की छात्रा सोना पुत्री विजय शंकर निवासी कादरी गेट सुबह करीब 4:50 बजे अपने बिस्तर से लापता पाई गई। जब वार्डन ममता रानी ने अन्य छात्राओं को जगाया, तो सोना अपने स्थान पर नहीं मिली। आनन-फानन में विद्यालय परिसर में तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चला।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वार्डन ने तुरंत उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दी। इस बीच सुबह करीब 8 बजे, छात्रा अपने घर पहुंच गई, जहां से परिजनों ने विद्यालय प्रशासन को सूचित किया कि बच्ची सकुशल घर लौट आई है। हालांकि, इस घटना ने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। विद्यालय के मुख्य द्वार पर गार्ड की मौजूदगी के बावजूद छात्रा का बिना किसी की नजर में आए परिसर से बाहर निकल जाना कई सवाल खड़े करता है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए अनुपम अवस्थी) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्डन ममता रानी, चौकीदार दिनेश मिश्रा और रात्रि ड्यूटी सुरक्षाकर्मी विनीत कुमार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। बीएसए अवस्थी ने कहा कि, विद्यालयों में छात्राओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधितों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि यह पहली घटना नहीं है। कमालगंज स्थित कस्तूरबा विद्यालय में भी पूर्व में दो बार छात्राएं दीवार फांदकर विद्यालय से बाहर निकल चुकी हैं। वहीं शमशाबाद कस्तूरबा विद्यालय में भी ऐसी घटनाएं दो बार हो चुकी हैं, जिन्हें हर बार मामले को रफा-दफा कर निपटा दिया गया। इन बार-बार की घटनाओं ने कस्तूरबा विद्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक सतर्कता पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं।


