19 C
Lucknow
Tuesday, November 11, 2025

शराबियों और आवारा जानवरों के अड्डे बन गये आवास विकास कालोनी के पार्क

Must read

फर्रुखाबाद: आवास विकास कालोनी (Awas Vikas Colony) के विभिन्न पार्कों में अराजकता का माहौल और आवारा गौवंश (cow dynasty) का खौफ जारी बना हुआ है। क्षेत्रीय निवासियों के कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद भी इन पार्कों की देखरेख में कोई अंतर नहीं आया। उधर नगर पालिका भी इस विषय को लेकर मूक बनी हुई है। बताते चलें कि शहर की पास कॉलोनी कहीं जाने वाली आवास विकास कॉलोनी के विभिन्न सेक्टर में बच्चों के खेलने के लिए पार्क बनाए गए थे मगर यह पार्क कहीं पर तो आसपास के निवासियों के तबेले बना दिए गए जहां उनके पालतू जानवर बनते हैं और कंधे पास हो जाते हैं तो कहीं पर यदि खाली है तो इन पार्कों का कोई मेंटेन और देखरेख नहीं होती जिसके चलते बड़ी-बड़ी घास होगी हुई है।

कहीं पर फाटक टूटे होने के कारण आवारा गोवंश इनमें घुस जाते हैं और वहां आराम फरमाते हैं इन पार्कों में कई स्थानों पर शराबी शरण लेते हैं और वहां पर जुआ भी खेले जाने की खबरें हैं। कुल मिलाकर कहें तो बच्चों के खेलने बच्चों के खेलने और बुजुर्गों के टहलने के लिए बनाए गए पार्क उनके लिए अन्य उपयोगी हो गए हैं और आवारा जानवरों का अराजक तत्वों के लिए सारंग बने हुए हैं। निकट भविष्य में 14 नवंबर को बाल दिवस होता है। सेंट जेवियर्स स्कूल के पास बने पार्क में बच्चों के खेल होते हैं।

लेकिन अभी तक इस पार्क में कोई सफाई की व्यवस्था नहीं की गई यहां पर आवारा गोवंश अपना पड़ाव डाले हुए हैं जिससे बाल दिवस पर यहां पर किसी भी प्रकार के आयोजन होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है ऐसे में सवाल उठता है कि जिस उद्देश्य के लिए इन पार्कों का निर्माण किया गया वह उद्देश्य पूरा ही नहीं हो रहा है नागरिकों का कहना है कि कई बार उन्होंने शराबियों द्वारा शोर मचाए जाने पर पुलिस को खबर दी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

आवास विकास परिषद को याद नगर पालिका किसी ने भी इन पार्कों की दुर्दशा पर कोई भी कार्रवाई नहीं की है मगर कौन मांग उठाई कि इन पार्कों का सुंदरीकरण कराया जाए ताकि बच्चे इनमें खेल सकें और बुजुर्गों के टहलने का स्थान सुरक्षित हो सके और जिस कारण से यह पार्क बनाए गए हैं मैं उद्देश्य भी पूरा हो सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article