नशा मुक्ति अभियान के तहत फर्रुखाबाद में रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम, युवाओं ने ली नशा मुक्त रहने की शपथ

0
40

फर्रुखाबाद। मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान सेवा सप्ताह के तहत रन फॉर हेल्थ कार्यक्रम का आयोजन बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद फर्रुखाबाद द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज फर्रुखाबाद और रस्तोगी इंटर कॉलेज रेलवे रोड परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा और छात्र शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत नशा मुक्ति संगोष्ठी से हुई, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रहने और स्वस्थ वन अपनाने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी युवाओं को नशा मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई गई। संगोष्ठी के बाद युवाओं ने रन फॉर हेल्थ के तहत दौड़ लगाई और समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।

भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग संयोजक बजरंग दल अभिषेक , जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद अखिलेश मिश्रा , जिला सहसंयोजक रोहन मिश्रा , जिला संयोजक दुर्गा वाहिनी विधि सिंह, नगर मंत्री सिद्धांत सिंह, नगर मंत्री प्रवीण अवस्थी , नगर संयोजक आर्यन मिश्रा, सहसंयोजक नयन जैन, जिला मिलन केंद्र प्रमुख श्रवण, जिला बल उपासना प्रमुख अनुज सहित आर्यन वर्मा, आकाश प्रजापति, कार्तिक सक्सेना एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

वक्ताओं ने युवाओं से नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के वन को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार और समाज पर भी उसका बुरा असर पड़ता है।

कार्यक्रम के अंत में दिल्ली में हुए कायराना हमले में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित जनों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here