फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट के बाद सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने एक्शन मोड में दिखाई दिए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि “जितने भी निष्क्रिय पदाधिकारी हैं, वे तुरंत सक्रिय हो जाएं साथ ही जिले के सभी पदाधिकारी अपने अपने अपने बूथ के खुद बीएलए बनकर फॉर्म भरकर दो दिवस के अंदर जिला पार्टी कार्यालय पर जमा करें।
उन्होंने साथ ही कहा दो दिन बाद फ्रंटल संगठनों के ऐसे जिलाध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी के पदाधिकारी जो सक्रिय नहीं हैं उन पदों को हटाकर नए सिरे से आवेदन मांगे जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि जो भी साथी पार्टी में सक्रिय होकर काम करना चाहते हैं, समाजवादी पार्टी के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले हैं। हम चाहते हैं कि हर कार्यकर्ता की ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगे ताकि वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बने।
जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाध्यक्ष लखनऊ में बैठक में शामिल हुए, जहां उनके साथ जिला महासचिव इलियास मंसूरी,जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव एवं युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव जितेंद्र सिंह यादव (सिरौली वाले) भी उपस्थित रहे। बैठक के उपरांत उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भेंट की।





