दिल्ली धमाका आतंकी हमला घोषित, दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा: राजनाथ सिंह

0
9

नई दिल्ली| लाल किले के सामने सोमवार देर शाम हुए धमाके को अब आतंकी हमला घोषित कर दिया गया है। इस दर्दनाक विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घटना के बाद राजधानी दिल्ली को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मौके पर एनआईए और अन्य जांच एजेंसियां पहुंचकर साक्ष्य जुटाने में लगी हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य के दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा, “धमाके की जांच जारी है, और जो भी इस साजिश के पीछे होगा, उसे कठोरतम सजा दी जाएगी। देश को भरोसा दिलाता हूं कि दोषियों को हर हाल में सजा मिलेगी।”

इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली के सभी प्रमुख इलाकों—लाल किला, इंडिया गेट, संसद भवन और रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को लगातार तैनात रखा गया है। पुलिस ने राजधानी के सभी प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया है।

देशभर में इस हमले की निंदा हो रही है और केंद्र सरकार ने घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here