लाल किले के पास हुए दिल्ली धमाके में बड़ा खुलासा, IED ब्लास्ट की हुई पुष्टि, जैश-ए-मोहम्मद मॉड्यूल से जुड़ा डॉक्टर उमर मोहम्मद मुख्य आरोपी

0
8

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भीषण धमाके की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह आईईडी (IED) बम धमाका था, जिसमें अमोनियम नाइट्रेट, ईंधन तेल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि, पुलिस ने अभी विस्फोटक सामग्री की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस धमाके के पीछे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी मॉड्यूल का हाथ होने की आशंका है। जांच में सामने आया है कि इस मॉड्यूल से डॉ. उमर मोहम्मद जुड़ा हुआ था, जो फरीदाबाद मॉड्यूल का सदस्य बताया जा रहा है। पेशे से डॉक्टर उमर मोहम्मद कथित तौर पर आतंकियों के संपर्क में था और अपने साथियों की गिरफ्तारी के बाद पकड़े जाने के डर से उसने यह हमला अंजाम दिया।

जांच के दौरान पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी कार मालिक तारिक को गिरफ्तार किया है। तारिक ने ही डॉक्टर उमर मोहम्मद को धमाके में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार उपलब्ध कराई थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह कार फरीदाबाद के एक डीलर से चार दिन पहले ही खरीदी गई थी। डीलर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

धमाके के बाद एनआईए (NIA) और दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने जांच की कमान संभाल ली है। फरीदाबाद में संदिग्ध ठिकानों पर बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।

पुलिस ने बताया कि मंगलवार तड़के पहाड़गंज के एक होटल से चार संदिग्ध लोगों को उठाया गया है। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है।

धमाका सोमवार शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक i20 कार में हुआ था। विस्फोट की आवाज चार किलोमीटर दूर तक सुनी गई, जिससे पूरा क्षेत्र दहशत में आ गया। धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि आसपास की 6 से 10 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और सड़क पर शवों के टुकड़े बिखर गए।

इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हैं। आसपास के क्षेत्रों — पुरानी दिल्ली, कनॉट प्लेस, दरियागंज, आईटीओ, सिविल लाइंस और जामा मस्जिद में अफरा-तफरी का माहौल रहा। धमाके के कुछ ही मिनटों बाद इलाके की बिजली व्यवस्था ठप हो गई और बाजारों में भगदड़ मच गई।

धमाके ने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच एजेंसियां अब इस हमले की जड़ों तक पहुंचने के लिए कई शहरों में छापेमारी कर रही हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य साजिशकर्ता डॉ. उमर मोहम्मद और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here