18 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

फतेहगढ़ में तीसरी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

Must read

खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को मेडल पहनाकर किया गया सम्मानित

फर्रुखाबाद: जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीसरी जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता (Taekwondo competition) आज स्व. ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम, Fatehgarh में भव्य रूप से संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यावरण मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर एवं “वंदे मातरम्” धुन के साथ किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विद्यालय निरीक्षक मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला क्रीड़ा ने संयुक्त रूप से की। प्रतियोगिता में जिलेभर से बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, डीएलएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत सिंह यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, एवं जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. रजनी शरीर ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

डॉ. रजनी सरीन ने अपने संबोधन में कहा कि “ताइक्वांडो केवल एक खेल नहीं बल्कि आत्मरक्षा और आत्मविश्वास का प्रतीक है। ऐसे आयोजन नारी और युवा सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।” उनके प्रेरक शब्दों ने खिलाड़ियों में जोश भर दिया और स्टेडियम तालियों से गूंज उठा।

कार्यक्रम का संचालन जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप सिंह द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में फर्रुखाबाद, कानपुर और कासगंज के प्रशिक्षित रेफरी शामिल रहे। विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रशिक्षक राकेश सिंह, अजीत कुमार सिंह, निखिल राजपूत, अंशुल शाक्य सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, कोच और अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता पर सचिव अजय प्रताप सिंह ने सभी खिलाड़ियों और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “फर्रुखाबाद जल्द ही राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article