बाराबंकी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी (Barabanki) जिले के कुर्सी क्षेत्र (Kursi area) में लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर एक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार देर रात कुर्सी थाना क्षेत्र के अनवारी गाँव के पास डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
उन्होंने बताया, युवकों की गंभीर हालत देखकर ग्रामीणों ने दोनों को लखनऊ के इंटीग्रल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवकों की पहचान तनज़ीम (22) और समीर (20) के रूप में हुई है।
उन्होंने बताया, पुलिस ने डम्पर चालक की तलाश शुरू कर दी है और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है। सूचना मिलने पर सीतापुर से परिजन भी लखनऊ पहुँच गए।


