तालाब में मिली किशोरी की लाश, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप

0
12

अंबेडकरनगर। जलालपुर थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी का शव तालाब में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका शनिवार शाम से लापता थी। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों ने भी पुलिस के रवैये पर नाराजगी जताई है।

परिजनों के अनुसार, शनिवार शाम करीब सात बजे किशोरी अचानक घर से लापता हो गई थी। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर तलाश की मांग की, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने तालाब में किशोरी का शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here