फर्रुखाबाद। नगर में आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ने से जन-मानस भयभीत हैं। जगह जगह आवारा कुत्तों के झुंड दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं । नगर पालिका इस ओर अभी तक जागरूक नहीं है जबकि अन्य नगरों में इन आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।
बताते चलें कि पिछले दिनों उच्च तम न्यायालय ने आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के संदर्भ में महत् पूर्ण आदेश दिया था।सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाबजूद भी नगरपालिका नहीं जागी है। फर्रुखाबाद में नगर पालिका परिषद ने जागी तो आखिर कब आवारा आवारा कुत्तों का कुनबा कब कम होगा । नगर की हर गली मोहल्ले में पूरी तरह से आवारा कुत्तों का आतंक है। साल भर में देखा जाए तो जिले में 15 20 तक लोगों को कुत्तों ने काटा है। हर दिन लोहिया अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए दर्जनों लोग आते रहते हैं ।मगर जिम्मेदार पूरी तरह से इन कुत्तों को पकड़वा के प्रति लापरवाह हैं। इस बात कोर्ट ने आदेश भी किया था मगर इस शहर में पूरी तरह से नगर पालिका अपनी प्रक्रिया नहीं चालू कर सकी है ।हर वार्ड में 100 से अधिक कुत्ते घूमते रहते हैं और जिसमें कुछ आवारा भी घूमते हैं और कुछ पालतू भी हैं। इन पर भी करवाई होना है। आखिर कब फर्रुखाबाद नगर पालिका जागेगी और नागरिकों को कुत्तों से निजात मिलेगी? कई स्थानों पर कुत्तों द्वारा कर लिए जाने पर विवाद भी हुआ है और कई स्थानों पर कार्यवाहियां भी की गई है लेकिन जिम्मेदार जैन का नाम नहीं ले रहे हैं।





