स्कॉर्पियो कार सवार ने बाइक सवार को मारी टक्कर निजी वाहन से पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद।

0
48

मोहम्मदाबाद| कस्बा मोहम्मदाबाद के वार्ड अवंती बाई नगर किसान नगला निवासी मदन मोहन के 35 वर्षीय पुत्र कौशलेंद्र राजपूत अपनी 55 वर्षीय मां माधुरी देवी की दवा लेने के लिए मोहम्मदाबाद आ रहे थे। तभी तेजी व लापरवाही से रोहिल्ला चौराहे से आती हुई स्कॉर्पिओ कार CG 04 pw 5438 ने मंडी चौराहे पर टक्कर मार दी, तथा कार सवार कार लेकर मौके से कार सहित फरार हो गया।जिससे बाइक सवार पुत्र व मां को चोट आई। जो अपने निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गए। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र यादव ने प्राथमिक उपचार कर रहे है। घायल पुत्र ने कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला को लिखत रूप से अज्ञात कार सवार व कार के नंबर सहित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिल गया है तथा मामले की जांच के बाद कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here