फर्रुखाबाद। कंपिल थाना क्षेत्र के कस्बा सिवारा खास में बच्चों के मामूली विवाद ने सोमवार को दो परिवारों के बीच झगड़े का रूप ले लिया। इस दौरान एक महिला से मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है। पीड़िता ने सिवारा पुलिस चौकी पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई, जिस पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सिवारा खास निवासी रीता ने बताया कि सुबह उनके बच्चों का पड़ोसी के बच्चों से झगड़ा हो गया था। इसी बात को लेकर पड़ोसी दंपति उनके घर में घुस आए और लात-घूंसों से उनकी जमकर पिटाई कर दी। रीता के अनुसार, मारपीट के दौरान उनके छोटे बच्चे भी मौजूद थे।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके बाल खींचकर उन्हें नीचे गिरा दिया और लगातार मारते रहे। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें बचाया। रीता का कहना है कि आरोपी पहले भी उनके साथ मारपीट की घटना कर चुके हैं।
घटना के बाद रीता अपने बच्चों के साथ सिवारा पुलिस चौकी पहुंचीं और लिखित शिकायत दर्ज कराई। सिवारा चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सत्यता की पुष्टि होने पर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया है।






