फर्रुखाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अबनींद्र कुमार ने शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. दलबीर सिंह के साथ लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की विस्तार से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता तथा वार्डों में आवश्यक सुविधाओं की जांच की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर उपचार मिले, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके बाद उन्होंने एनआरसी (न्यूट्रिशन रिहैबिलिटेशन सेंटर) वार्ड का भी निरीक्षण किया। वहां भर्ती कुपोषित बच्चों की स्थिति का हाल-चाल लिया और चिकित्सकों को उनके बेहतर इलाज एवं नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुपोषण की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि जिले में बाल स्वास्थ्य की स्थिति को मजबूत किया जा सके।
इस मौके पर सीएमएस डॉ. जगमोहन शर्मा एवं सर्जन मेजर डॉ. रोहित तिवारी भी उपस्थित रहे। सीएमओ ने दोनों अधिकारियों के साथ अस्पताल की समग्र कार्यप्रणाली पर चर्चा की और आवश्यक सुधार के दिशा-निर्देश दिए।
सीएमओ ने कहा कि शासन की मंशा है कि सरकारी अस्पतालों में मरीजों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। इसलिए सभी चिकित्सक एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें और मरीजों के प्रति संवेदनशील रहें।






