वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य पदयात्रा एवं सामूहिक गायन कार्यक्रम आयोजित

0
14

फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से एक भव्य पदयात्रा एवं सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें जनपद के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ और विभिन्न संगठनों के सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्पोर्ट्स स्टेडियम, फतेहगढ़ से हुआ। पदयात्रा फतेहगढ़ चौराहा होते हुए अंबेडकर तिराहा तक पहुंची और फिर वापस स्टेडियम परिसर में समाप्त हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने वंदे मातरम् और भारत माता की जय के नारों से वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

स्टेडियम पहुंचने के बाद सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन किया गया, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने एक स्वर में राष्ट्रप्रेम की भावना व्यक्त की। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला आबकारी अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला क्रीड़ा अधिकारी, एनसीसी एवं पीआरडी के जवानों सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि वंदे मातरम् केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारत माता के प्रति श्रद्धा, सम्मान और एकता का प्रतीक है। ऐसे कार्यक्रम युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को और अधिक मजबूत करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जहां उपस्थित जनसमूह ने देश की अखंडता और एकता की रक्षा का संकल्प दोहराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here