नरसिंहपुर रेलवे क्रॉसिंग पर होगा मेंटेनेंस कार्य
फर्रुखाबाद। कायमगंज-शमशाबाद रेलखंड पर आने-जाने वाले लोगों के लिए अगले चार दिन तक यातायात में बदलाव रहेगा। नरसिंहपुर रेलवे क्रॉसिंग (समपार संख्या 179सी, किमी 165/14-15) पर 10 से 13 नवंबर तक रेलवे ट्रैक के बड़े मेंटेनेंस कार्य किए जाएंगे। इस दौरान सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा, जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।
रेलवे विभाग ने जानकारी दी है कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक पीक्यूआरएस मशीन से सीटीआर (कंटीन्यूअस ट्रैक रिन्यूअल) और एमएफआई-56940 मशीन से पैकिंग का कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस के दौरान किसी भी प्रकार का सड़क वाहन क्रॉसिंग से नहीं गुजर सकेगा।
फतेहगढ़ रेलवे विभाग के सीसेई/रेलपथ ज़हीर अहमद खान ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मेंटेनेंस कार्य के चलते नरसिंहपुर समपार क्रॉसिंग को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। यातायात को समपार संख्या 178 (लगभग 1 किलोमीटर दूर) और समपार संख्या 181बी (लगभग 1.5 किलोमीटर दूर) से डायवर्ट किया जाएगा।
रेल प्रशासन ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि डायवर्जन मार्गों पर उचित पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि ट्रैफिक सुचारु रूप से संचालित हो सके और रेलवे कार्य में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो। रेलवे विभाग ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।






