सीएम योगी ने किया बड़ा एलान यूपी के सभी स्कूलों में अब अनिवार्य होगा ‘वंदे मातरम्’ गायन

0
7

गोरखपुर| मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजित ‘एकता यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान बड़ा ऐलान किया। सीएम योगी ने घोषणा की कि अब प्रदेश के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ का नियमित और अनिवार्य रूप से गायन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह कदम देशभक्ति की भावना को मजबूत करेगा और नागरिकों में भारत माता तथा मातृभूमि के प्रति सम्मान और गौरव की चेतना जगाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के प्रति हर नागरिक के मन में सम्मान की भावना होनी चाहिए। अब उत्तर प्रदेश के हर स्कूल और शिक्षण संस्थान में इसका गायन अनिवार्य किया जाएगा।” उन्होंने कहा कि यह केवल गीत नहीं, बल्कि राष्ट्रभक्ति का प्रतीक है, जो हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता और एकता के प्रति समर्पण का संदेश देता है।

कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश की एकता और अखंडता पर जोर देते हुए कहा कि समाज को जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने वाले तत्वों की पहचान करना जरूरी है। उन्होंने कहा, “ये वही लोग हैं जो नए जिन्ना बनाने की साजिश रचते हैं। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भारत में फिर कोई नया जिन्ना न उभरे। विभाजनकारी सोच को उसकी जड़ में ही समाप्त करना होगा।”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में आयोजित ‘एकता यात्रा’ और ‘वंदे मातरम्’ सामूहिक गायन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर हर जिले में ‘रन फॉर यूनिटी’ यानी एकता दौड़ का आयोजन किया गया था। इस दौरान भाजपा समेत सरकारी और सामाजिक संगठनों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें उनके जीवन, विचारों और राष्ट्रनिर्माण में योगदान को याद किया गया।

सीएम योगी ने कहा कि “सरदार पटेल की नीतियां आज भी देश को जोड़ने का काम कर रही हैं। स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय एकता जैसे मुद्दे आज भारत की नई दिशा तय कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर और एकजुट भारत की ओर तेजी से बढ़ रहा है।”

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ के गायन के दौरान पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति की भावना से गूंज उठा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here