उन्नाव। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्नाव स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में करीब 40 घंटे तक चली व्यापक छापेमारी में लेखा विभाग से जुड़े दो हजार से अधिक दस्तावेजों की फोटोकॉपी और पांच पेन ड्राइव में रिकॉर्ड किया गया डेटा अपने कब्जे में लिया है। ईडी ने कॉलेज के वित्त प्रबंधक और लेखाधिकारी को पूछताछ के लिए दिल्ली तलब किया है।
जानकारी के अनुसार, बीते गुरुवार सुबह करीब आठ बजे ईडी लखनऊ की 14 सदस्यीय टीम ने लखनऊ-कानपुर हाईवे पर स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में अचानक पहुंचकर छापेमारी शुरू की थी। टीम ने सबसे पहले कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.एन. श्रीवास्तव को निगरानी में लिया और एचआर विभाग के अधिकारियों से गहन पूछताछ की। इसके बाद लेखा व रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों को बुलाया गया, लेकिन लेखा विभाग का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
ईडी अधिकारियों ने इसके बाद लेखा विभाग का ताला तोड़कर अभिलेखों की जांच की और वहां से बड़ी संख्या में वित्तीय रिकॉर्ड और डेटा अपने कब्जे में ले लिया। जांच टीम शुक्रवार रात तक कॉलेज परिसर में मौजूद रही और शनिवार सुबह अभिलेख जब्त कर लखनऊ लौट गई।
छापेमारी के बाद से कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ है। कर्मचारियों और छात्रों में जांच को लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है। ईडी की टीम कॉलेज से प्राप्त दस्तावेजों और डेटा की फिलहाल जांच कर रही है, जिसके बाद संबंधित अधिकारियों से आगे पूछताछ की जाएगी।





