पीलीभीत की नवनिर्मित तहसीलों के बार संघों ने जताया आभार — ‘पहले वरीयता वोट के वायदे का एहसानमंद हूँ’: महरोत्रा
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट शिरीष महरोत्रा (Shirish Mehrotra) को आगामी चुनाव में मिल रहे समर्थन से कानूनी बिरादरी में नई हलचल देखने को मिल रही है। पीलीभीत जनपद की अमरिया, कलीनगर और पूरनपुर तहसीलों के नवनिर्मित बार संघों ने आज संयुक्त रूप से उनके प्रति अपना समर्थन (support) प्रकट किया।
सभा को संबोधित करते हुए शिरीष महरोत्रा ने कहा कि—
“मैं पीलीभीत की नवनिर्मित तहसीलों के सभी बार संघों का आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने मुझे प्रथम वरीयता वोट देने का वादा किया। यह मेरे लिए सिर्फ समर्थन नहीं, बल्कि विश्वास की पुनर्स्थापना है। मैं इस एहसान को हमेशा याद रखूँगा और अधिवक्ताओं के अधिकारों की लड़ाई को और मजबूती से लड़ूँगा।”
महरोत्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल चुनाव जीतना नहीं बल्कि बार काउंसिल की गरिमा बहाल करना और युवा अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा करना है। उन्होंने वादा किया कि अगर उन्हें अवसर मिला, तो वे अधिवक्ताओं के कल्याण को लेकर लंबित योजनाओं को जल्द लागू करेंगे और प्रत्येक तहसील में ‘एडवोकेट हेल्प डेस्क’ की स्थापना करेंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं ने महहोत्रा को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे वर्षों से अधिवक्ता हितों की सशक्त आवाज रहे हैं और उनके नेतृत्व में बार को नई दिशा मिलेगी। अमरिया बार अध्यक्ष अधिवक्ता धर्मेंद्र शुक्ला, कलीनगर बार अध्यक्ष अधिवक्ता राकेश गंगवार और पूरनपुर बार अध्यक्ष अधिवक्ता मुकेश पांडेय ने कहा कि उन्होंने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि आगामी चुनाव में शिरीष महहोत्रा को पहली वरीयता का वोट दिया जाएगा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिनमें वरिष्ठ अधिवक्ता आर.एन. त्रिपाठी, अभिषेक सक्सेना, नीरज गुप्ता, अविनाश चौहान, शैलेंद्र मिश्रा, रविंद्र चौधरी सहित अनेक गणमान्य अधिवक्ता शामिल थे।


