17.7 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

कई ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी, किसानों को भारी नुकसान

Must read

बदमाशों ने रात में काटे ट्रांसफार्मर, पुलिस को दी गई तहरीर

नवाबगंज (फर्रुखाबाद): थाना नवाबगंज क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक ही रात में कई निजी नलकूपों के ट्रांसफार्मरों (transformers) से तेल चोरी (Oil theft) की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने बड़ी सफाई से कटर की मदद से ट्रांसफार्मरों को काटकर उनमें से तेल निकाल लिया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम आसलपुर निवासी राजा राम यादव और पुठरी निवासी छबिनाथ यादव के नलकूपों के ट्रांसफार्मरों से तेल चोरी हो गई। इसी तरह करनपुर गांव में भी एक ट्रांसफार्मर काटे जाने की घटना सामने आई है। इसके अलावा बाँसमई निवासी सुखराम पुत्र द्वारिका प्रसाद, ग्राम पुठरी निवासी हरिनाथ सिंह पुत्र गेंदन लाल, तथा करनपुर निवासी रामसिंह के ट्रांसफार्मरों से भी तेल चोरी की घटनाएँ हुईं।

पीड़ित किसानों ने इस संबंध में थाना पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थलों का निरीक्षण कर जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी चोरी की वारदातों से किसानों में भय और आक्रोश व्याप्त है। किसानों ने पुलिस प्रशासन से गश्त बढ़ाने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article