फर्रुखाबाद: शासन एवं होम्योपैथिक निदेशालय के निर्देशानुसार, जनपद में पुलिसकर्मियों, अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य देखभाल (Health care) हेतु निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर (homeopathy medical camp) का शुभारंभ हुआ। यह प्रत्येक माह के दूसरे रविवार को आयोजित हुआ करेगा।
रविवार को लगे चिकित्सा शिविर में 168 पुलिसकर्मी होम्योपैथी की इस अनोखी, लोकप्रिय एवं प्रभावकारी पद्धति से लाभान्वित हुए। पुलिस लाइन में पहली बार आयोजित हुए इस स्वास्थ्य शिविर में, चिकित्साधिकारी डॉ सुरेंद्र सिंह ने सर्वप्रथम सभी उपस्थित जनों को होम्योपैथी के बारे में जानकारी देते हुए इस पैथी से इलाज के दौरान रखने वाली सावधानियों, दवा के सेवन की सही विधि एवं रोगों के इलाज के साथ साथ रोगों से बचाव के उपायों को भी सभी लोगों को विस्तार से समझाया।
शिविर में ज्यादातर पुलिस कर्मी, सर्दी, जुकाम, खांसी, एलर्जी, गुर्दे में पथरी, जोड़ दर्द, दाद खाज खुजली इत्यादि रोगों से पीड़ित मिले जिन्हें मौके पर ही विधिवत परीक्षण कर होम्योपैथिक दवा का वितरण हआ। शिविर में फार्मासिस्ट मोहित कुमार आदि ने सहयोग किया।


