एएसपी संजय सिंह का तबादला, सीतापुर 27 पीएससी वाहिनी मे नई नियुक्ति

0
22

आलोक कुमार जयसवाल होंगे नये एएसपी

शासन ने लिया संज्ञान, भेजे गए 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर
शातिर अवधेश मिश्रा को सीओ मोहम्मदाबाद की जांच में दी थी क्लीन चिट एसपी को किया था भ्रमित

फर्रुखाबाद। जिले में लंबे समय से तैनात अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय सिंह का तबादला शासन ने 27वीं वाहिनी पीएसी उप सेना नायक पद सीतापुर के लिए कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई वकील अवधेश मिश्रा प्रकरण में हुई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। फर्रुखाबाद के नए अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, बीते दिनों इस मामले में की गई विस्तृत जांच में 25 पन्नों की रिपोर्ट तैयार हुई थी, जिसमें यह तथ्य सामने आया कि एएसपी संजय सिंह ने पुलिस अधीक्षक को भ्रमित कर कुख्यात अपराधी अवधेश मिश्रा को क्लीन चिट दिलाने का प्रयास किया था।
शासन ने इस पूरे प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एएसपी के विरुद्ध कार्रवाई की और तत्काल प्रभाव से उनका तबादला सीतापुर कर दिया।
गौरतलब है कि फर्रुखाबाद में संजय सिंह लंबे समय से कार्यरत थे और जिले में कई अहम मामलों की जांच का जिम्मा उनके पास था। हालांकि हाल के दिनों में उनके कार्यप्रणाली को लेकर पुलिस महकमे और अधिवक्ता समुदाय दोनों में नाराजगी देखी जा रही थी। एडिशनल एसपी से अंदर खानें पूरा पुलिस महकमा भी खासा परेशान था जांचों को लंबा लटकाने और उनके बदले में होने वाले खेल भी सार्वजनिक हो रहे थे।
शासन स्तर से आए आदेश के बाद जिले के पुलिस महकमे में हलचल मच गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here