सब्जी विक्रेता ने लगाई न्याय की गुहार
अमृतपुर| तहसील के राजेपुर ब्लॉक के दारापुर गांव में राजस्व टीम ने एक सब्जी विक्रेता को मकान खाली करने का नोटिस जारी किया है। इस कार्रवाई से गांव में हलचल मच गई है और ग्रामीणों में चिंता का माहौल है।
सब्जी विक्रेता का कहना है कि वह वर्षों से सब्जी की ठेली लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा है। उसने बताया कि उसके पूर्वज भी पिछले करीब 50 वर्षों से इसी मकान में निवास कर रहे हैं।
नोटिस मिलने के बाद सब्जी विक्रेता ने उप जिलाधिकारी (एसडीएम) अमृतपुर संजय सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। उसने अधिकारियों से अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपील की है।
राजस्व टीम द्वारा जारी नोटिस में यह उल्लेख किया गया है कि संबंधित मकान ग्राम समाज की भूमि पर निर्मित है। वहीं, जब इस विषय पर स्थानीय लेखपाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।





