कम्पिल थाना क्षेत्र के कछिनगला गांव में एक महिला ने अपनी सरकारी पट्टे की जमीन पर कब्जा करने का आरोप कुछ लोगों पर लगाया है। इस संबंध में पीड़िता ने सिवारा पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है।
कछिनगला गांव निवासी ममता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जिनौल मुख्य मार्ग किनारे तिराहे पर उसकी पट्टे की जमीन है। ममता के अनुसार, उसके पास इस जमीन से संबंधित सभी वैध कागजात मौजूद हैं।
पीड़िता का आरोप है कि चार लोग फावड़ा लेकर आए और जमीन पर कब्जा करने के इरादे से बुनियाद खोदने का प्रयास करने लगे। उन्होंने जमीन को अपनी बताते हुए जबरन कब्जा करने की कोशिश की। जब ममता ने विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया।
इसके बाद ममता ने तत्काल सिवारा पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।





