चोरी के प्रयास में युवक रंगेहाथ पकड़ा गया

0
15

ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले, जांच शुरू

फर्रुखाबाद। कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव में रविवार सुबह एक युवक को ग्रामीणों ने दुकान में चोरी का प्रयास करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। यह घटना गांव के निवासी समीर की किराना दुकान पर हुई, जहां इससे पहले भी दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 6 बजे कुछ ग्रामीणों ने देखा कि समीर की दुकान के अंदर एक युवक संदिग्ध स्थिति में घुसा हुआ है। ग्रामीणों ने तुरंत उसे घेर लिया और पकड़ लिया। पकड़े गए युवक की पहचान आकाश के रूप में हुई है।

सूचना मिलते ही कायमगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और दुकान मालिक समीर से घटना की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है।

पीड़ित दुकानदार समीर ने पुलिस को बताया कि उनकी दुकान में इससे पहले भी दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन उन मामलों में कोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका था। उन्होंने कहा कि लगातार चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।

क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद कामिल ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here