तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फर्रुखाबाद। अमृतपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना 7 नवंबर की शाम करीब 6 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, बड़ागांव परतापुर खुर्द निवासी शिवशंकर उर्फ सतेन्द्र अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में जब वह गांव में सुधीर के घर के पास पहुंचे, तभी कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और कथित तौर पर गाली-गलौज करने लगे।
शिवशंकर द्वारा विरोध करने और गाली देने से मना करने पर विद्यासागर (पुत्र रामलडैते), पिंकू (पुत्र विद्यासागर) और प्रेम (पुत्र रामलडैते) — तीनों ने मिलकर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि तीनों ने लात-घूंसे और डंडों से जमकर पिटाई की, जिससे शिवशंकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ये तीनों आरोपी जनपद शाहजहाँपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के चपरा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
मारपीट के बाद आरोपियों ने शिवशंकर को जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में घर पहुंचे शिवशंकर ने अपने भाई शिवनाथ को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत अमृतपुर थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अमृतपुर थाना प्रभारी मोनू शाक्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है





