जल्द दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें :प्रदूषण मुक्त यात्रा की तैयारी पूरी, चार्जिंग स्टेशन तैयार

0
20

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने यात्रियों को प्रदूषण रहित और पर्यावरण के अनुकूल यात्रा सुविधा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। निगम ने इटावा रीजन के तहत फर्रुखाबाद डिपो को सबसे पहले इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए बस स्टेशन परिसर में अत्याधुनिक चार्जिंग सिस्टम स्थापित किया जा चुका है और उसकी टेस्टिंग रिपोर्ट भी मुख्यालय को भेज दी गई है। अब जल्द ही फर्रुखाबाद की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें दौड़ने लगेंगी।

राज्य परिवहन निगम ने वर्ष 2024 में फर्रुखाबाद को इलेक्ट्रिक बस संचालन के लिए चुना था। चयन का प्रमुख कारण यहां का विस्तृत बस स्टेशन परिसर और प्रतिदिन यात्रियों की बड़ी संख्या बताई जा रही है। फर्रुखाबाद से रोजाना करीब 12 हजार यात्री विभिन्न स्थानों के लिए सफर करते हैं। इसी के चलते निगम ने यहां चार्जिंग स्टेशन की स्थापना पूरी कर ली है और अब बसों की डिलीवरी का इंतजार है। चार्जिंग सिस्टम की टेस्टिंग सफल रहने पर मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी गई है, और निगम से टेस्ट बसें उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया है।

इलेक्ट्रिक बसें पारंपरिक डीजल बसों की तुलना में ध्वनि और वायु प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त होंगी। इनसे न केवल यात्रियों को आरामदायक यात्रा सुविधा मिलेगी, बल्कि शहर के पर्यावरण को भी बड़ा लाभ पहुंचेगा। परिवहन विभाग का लक्ष्य है कि आने वाले महीनों में पूरे इटावा रीजन में धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू किया जाए।

वर्तमान में फर्रुखाबाद डिपो से परिवहन निगम की लगभग 120 बसें प्रतिदिन विभिन्न रूटों पर संचालित होती हैं। इनमें प्रयागराज, आगरा, बरेली, गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर और झांसी जैसे लगभग 10 रीजन की बसें शामिल हैं। एक बस में औसतन 51 यात्री सफर करते हैं, जिससे रोजाना हजारों लोग फर्रुखाबाद से होकर गुजरते हैं।

निगम अधिकारियों के अनुसार, दिसंबर माह तक नई इलेक्ट्रिक बसों की खेप फर्रुखाबाद डिपो को मिल सकती है। बसों के संचालन शुरू होते ही फर्रुखाबाद प्रदेश के उन चुनिंदा जिलों में शामिल हो जाएगा, जहां शून्य उत्सर्जन परिवहन प्रणाली लागू की जा रही है। स्थानीय नागरिकों और यात्रियों में इस नई सेवा को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here