फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के सख्त निर्देश पर बीती रात शाम मऊदरवाजा थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हंगामा करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से कुल 34 लोगों को गिरफ्तार किया, जो सड़क किनारे, चौराहों और शराब के ठेकों के बाहर नशे की हालत में हंगामा कर रहे थे।
यह पूरी कार्रवाई थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में की गई, जिनकी देखरेख में गठित पुलिस टीम ने लगातार निगरानी रखी। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने भीड़भाड़ वाले स्थानों और संवेदनशील इलाकों में सघन चेकिंग की। पकड़े गए आरोपियों पर आरोप है कि वे नशे की हालत में राहगीरों से अभद्रता कर रहे थे और शांति व्यवस्था भंग कर रहे थे।
थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर उत्पात मचाते हैं, जिससे आम नागरिकों को परेशानी होती है। ऐसे लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से अपील की कि यदि कहीं भी इस प्रकार की हरकत दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।इस अभियान में थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह के साथ एसएसआई वीरेंद्र सिंह, एसआई नितिन कुमार, एसआई पंकज कुमार, एसआई विनीत त्रिपाठी, कांस्टेबल सुभाष पांडे, सौरव चौधरी, विनीत चौधरी, अतुल कुमार, उदय नारायण शाक्य, रिजवान, नफीस अहमद और अनुज तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल रहे।






