परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने वालों को एसएससी का कारण बताओ नोटिस

0
8

25 नवंबर को होगी ऑनलाइन सुनवाई

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अपनी भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता और निष्पक्षता को और मजबूत करने के लिए अब विवादित मामलों की सुनवाई ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है। यह पहली बार है जब आयोग ने ऐसे मामलों में वर्चुअल सुनवाई की व्यवस्था लागू की है। इस क्रम में छह अभ्यर्थियों को ऑनलाइन सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिन पर परीक्षा में अपनी जगह किसी अन्य व्यक्ति को बैठाने का गंभीर आरोप है।

आयोग ने इन सभी अभ्यर्थियों को 25 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से पेश होने का निर्देश दिया है। इस दौरान आयोग उनकी सफाई सुनेगा और प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगा। बताया जा रहा है कि यह कदम एसएससी की पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रक्रिया को और मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

मामले से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इन अभ्यर्थियों की पहचान आधार और फेस वेरीफिकेशन सिस्टम से की गई, जिसके बाद यह पुष्टि हुई कि परीक्षा में उनकी जगह अन्य व्यक्ति उपस्थित था। इसी आधार पर आयोग की ओर से सभी को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया गया है।

एसएससी की इस नई पहल से दूरदराज के अभ्यर्थियों को अब प्रयागराज या क्षेत्रीय कार्यालय आने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। आयोग के अधिकारियों का कहना है कि यह व्यवस्था आने वाले समय में सभी विवादित मामलों के लिए अपनाई जाएगी, जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही दोनों में वृद्धि होगी।

एसएससी मध्य क्षेत्र के तहत आने वाले इन छह अभ्यर्थियों की वर्चुअल सुनवाई से आयोग के कामकाज में तकनीकी पारदर्शिता का एक नया अध्याय जुड़ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here