पति की हत्या करने वाली पत्नी और प्रेमी को उम्रकैद, तीसरे साथी को भी आजीवन कारावास की सजा

0
11

आगरा। अवैध संबंधों के नशे में डूबी एक पत्नी ने अपने ही पति की जिंदगी छीन ली। पति जब उसके नाजायज रिश्तों के बीच दीवार बना, तो पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर खौफनाक साजिश रची। तीनों ने मिलकर पति की बेरहमी से पिटाई की और फिर शव को कुएं में फेंक दिया। इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया।

डौकी क्षेत्र की यह वारदात 16 फरवरी 2019 की है। वादी टीकाराम ने अपने भांजे 34 वर्षीय रामवीर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। संदेह की सुई सीधे रामवीर की पत्नी 28 वर्षीय कुसुमा और उसके प्रेमी सुनील कुमार पर गई। पुलिस ने जब गहराई से जांच की तो मामला वैसा ही निकला जैसा शक था। बिसारना के पीपरा गांव के कुएं से रामवीर का शव बरामद हुआ — शरीर पर दर्जनभर से ज्यादा चोटों के निशान थे।

जांच में खुलासा हुआ कि सुनील, रामवीर का साथी था और दोनों ऑटो चलाते थे। इसी दौरान सुनील का घर पर आना-जाना हुआ और वहीं से उसकी कुसुमा के साथ नाजायज नजदीकियां बढ़ीं। जब बच्चों से यह बात पति को पता चली, तो उसने विरोध किया। बस यही विरोध उसकी मौत की वजह बन गया।

प्रेमी सुनील ने अपने दोस्त धर्मवीर के साथ मिलकर रामवीर की हत्या की। एडीजीसी प्रदीप कुमार के अनुसार, न्यायालय में सुनवाई के दौरान मृतक के 15 वर्षीय बेटे ने बताया कि सुनील और धर्मवीर पिता के न रहने पर घर आते थे, और मां उन्हें चुप रहने के लिए मारती थी। दोनों छोटे भाई-बहनों ने भी यही बयान दोहराया।

साक्ष्यों और बच्चों की गवाही के आधार पर अदालत ने तीनों दरिंदों — पत्नी कुसुमा, प्रेमी सुनील और उसके साथी धर्मवीर — को आजीवन कारावास और एक-एक लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
इस फैसले के साथ ही अदालत ने संदेश दिया “मोहब्बत के नाम पर की गई हैवानियत को इंसाफ कभी माफ नहीं करेगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here