लखनऊ। सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भाजपा प्रदेशभर में “विधानसभा यूनिटी मार्च” के जरिए जनता से जुड़ने और संगठन को मजबूत करने की तैयारी में जुट गई है। यह विशेष पदयात्रा कार्यक्रम 10 नवंबर से 20 नवंबर तक पूरे प्रदेश की 403 विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा।
हर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता आठ किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकालेंगे। इस दौरान दो से तीन पड़ाव होंगे, जिनमें जगह-जगह यात्रियों का स्वागत और सभाएं आयोजित की जाएंगी। यात्रा के समापन पर एक बड़ी जनसभा भी होगी, जिसमें छह से आठ हजार लोग शामिल होने की संभावना है।
31 अक्टूबर को लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूनिटी मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। अब प्रदेश स्तर पर यह यात्रा ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के नारे के साथ आगे बढ़ेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को वर्चुअल बैठक कर यात्राओं की तैयारियों की समीक्षा की। सुनील बंसल ने कहा कि “यह पदयात्रा राष्ट्रीय एकता और संगठन की मजबूती का प्रतीक होगी। इसका उद्देश्य सरदार पटेल के योगदान को जन-जन तक पहुंचाना और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरना है।”
उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक विधानसभा में इन यात्राओं में समाज के विभिन्न क्षेत्रों — जैसे खिलाड़ी, साहित्यकार, शिक्षक, कुलपति, व्यापारी, मजदूर, महिला संगठन, सामाजिक व सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रतिनिधि — को शामिल किया जाए। हर विधानसभा की यात्रा में स्थानीय सांसद, विधायक और प्रभारी मंत्री नेतृत्व करेंगे।
भाजपा इसे मिशन 2027 के तहत एक बड़े संगठनात्मक अभियान के रूप में देख रही है, जिसके जरिए पार्टी का लक्ष्य है कि वह हर गांव, गली और मोहल्ले तक पहुंचे और आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत जनसंपर्क आधार तैयार करे।






