अहमदाबाद। गुजरात आतंक रोधी दस्ते (ATS) ने आतंकी साजिश रचने के आरोप में तीन संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आरोपी हथियार सप्लाई करते समय पकड़े गए। एटीएस सूत्रों के अनुसार, पिछले एक साल से ये तीनों संदिग्ध एजेंसियों के रडार पर थे और देश के विभिन्न हिस्सों में आतंकी हमले की योजना बना रहे थे।
पुलिस की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि अहमदाबाद से गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान सुरक्षा कारणों से सार्वजनिक नहीं की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में इनके तार देश के बाहर की आतंकी संगठनों से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। एटीएस टीम अब इनके नेटवर्क और संपर्कों की गहराई से जांच कर रही है ताकि इस साजिश के सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सके।






