सरदार पटेल जयंती पर मुख्यमंत्री करेंगे एकता पदयात्रा
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दो दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंच रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी आज शाम को गोरखपुर पहुंचेंगे और रात में गोरखनाथ मंदिर में विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। उनके नेतृत्व में कल शहर विधानसभा क्षेत्र में “एकता पदयात्रा” का आयोजन किया जाएगा।
यह पदयात्रा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर निकाली जा रही है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी करीब 2 किलोमीटर लंबी पदयात्रा में स्वयं शामिल होंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और राष्ट्रीय एकता व अखंडता के संकल्प का संदेश देंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ मंत्री, जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक भी शामिल होंगे।
प्रशासन ने मार्ग सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण और व्यवस्था के लिए विस्तृत योजना बनाई है ताकि पदयात्रा शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।






